जियो फोन को टीवी से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले आपको टेलीविजन को फोन से जोड़ने वाला डिवाइस खरीदना पड़ेगा। डिवाइस से फोन को कनेक्ट करने के बाद फोन की स्क्रीन पर टीवी दिखाई देगा। इसके बाद फोन पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए आप अपनी मर्जी का चैनल देख पाएंगे। जियो फोन को किसी भी तरह के टेलीविजन से कनेक्ट किया जा सकेगा।
जियो फोन की घोषणा करते समय मुकेश अंबानी ने कहा था कि फोन की सहायता से बिना किसी रीचार्ज के रोजाना 4-5 घंटे टेलीविजन देखा जा सकेगा। जियो फोन से एक दिन में 512 एमबी डाटा पर सिर्फ इतनी ही देर टीवी चल सकेगा। ऐसे में जो लोग पूरा दिन टेलीविजन नहीं देखते हैं उनके लिए जियो फोन केबल के खर्चे को खत्म करने वाला होगा।