यह एप बताएगा दिल का हाल

शुक्रवार, 27 मार्च 2015 (14:42 IST)
ठाणे। डॉक्टरों की एक टीम ने एक मोबाइल एप विकसित किया है जिसके जरिए दिन में किसी भी वक्त दिल की हालत पर नजर रखकर जोखिमों का आकलन किया जा सकेगा और इससे सलाह भी मिलेगी कि भविष्य में कैसे इसे दुरुस्त रखा जाए।

बहु विषयक हृदय देखभाल क्लीनिकों और अस्पतालों के संगठन माधवबौग से डॉक्टरों और आईटी विशेषज्ञों की एक टीम ने एक कार्यक्रम में ‘हार्ट हेल्थ मेटर’ मोबाइल एप लांच किया।

एप्प की खासियतों का जिक्र करते हुए वैद्य साने ट्रस्ट के न्यासी और एमडी रोहित साने ने कहा ‘एचएचएम एप’ के जरिए अपने दिल की ताजा हालत से अवगत हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ मधुमेह, ज्यादा वजन, धूम्रपान, उच्च रक्तचाप और उच्च कोलस्ट्रॉल स्तर हमारी रक्त नसों को नुकसान पहुंचाता है जिससे दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि ‘हार्ट हेल्थ मेटर’ इस जोखिम का आकलन करता है और इसे कैसे कम किया जाए इसका सुझाव देता है और नुस्खे भी बताता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें