भारत में होने वाली मोबाइल कांग्रेस के उद्‍घाटन सत्र को संबोधित करेंगे मुकेश अंबानी

Webdunia
गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (09:42 IST)
बार्सिलोना में हर वर्ष होने वाली वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस की तर्ज पर भारत में भी 25 से 27 अक्टूबर तक इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2018) आयोजित की जा रही है। नई दिल्ली में होने वाले इस आयोजन में टेक्नोलॉजी की दुनिया के दिग्गज एक मंच पर होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी इस आयोजन के उद्‍घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
 
 
डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया मिलकर यह आयोजन कर रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी इस आयोजन के उद्‍घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
 
इस आयोजन में टेलीकॉम इंडस्ट्री के सामने आने वाले गंभीर मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल, वोडाफोन आइडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख