उल्लेखनीय है कि दोनों कंपनियों के बीच पेटेंटों को लेकर सालों से विवाद था। अब नोकिया को एपल की ओर से नकद भुगतान प्राप्त होगा, साथ ही समझौते की अवधि के दौरान अतिरिक्त राजस्व भी मिलेगा। नोकिया ने इस समझौते की विस्तृत जानकारी को गोपनीय होने की वजह से साझा करने से मना कर दिया।