घर बैठे मिलेगा आपको नया एलपीजी कनेक्शन

शुक्रवार, 31 जुलाई 2015 (14:35 IST)
अब एलपीजी कनेक्शन पाने के लिए आपको भटकना नहीं पड़ेगा। घर बैठे इंटरनेट के जरिए नए एलपीजी कनेक्शन के लिए तेल कंपनियों के वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है। नए एलपीजी कनेक्शन के लिए माय एलपीजी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 
 
इसके लिए ग्राहकों को वेबसाइट पर ही केवाईसी फॉर्म भरने की भी सुविधा दी जा रही है। आवेदन के साथ ही ग्राहकों को ई-मेल के जरिए आवेदन नंबर दे दिया जाएगा।  बाद में इस नंबर के जरिए वे अपने आवेदन की स्थिति का पता लगा सकेंगे। आवेदन के मुताबिक जैसे ही कनेक्शन देने की स्थिति आएगी ग्राहकों को सूचना भेज दी जाएगी।

इसके बाद ग्राहक आवश्यक कागजात के साथ गैस एजेंसी से संपर्क कर कुछ ही समय में कनेक्शन लेने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके साथ ही तेल कंपनियां एलपीजी ग्राहकों को सारी सुविधाएं मोबाइल पर देने की प्रक्रिया भी शुरू करने जा रही हैं। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें