OPPO ने लांच किया नया स्‍मार्टफोन A16K, जानिए फीचर्स और कीमत...

Webdunia
सोमवार, 8 नवंबर 2021 (19:00 IST)
चाइनीज कंपनी ओप्पो (OPPO) ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo A16K को फिलीपींस में लांच कर दिया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है, जो कि Oppo A16 का अपग्रेडेड वर्जन है। उम्मीद है कि इसे जल्द ही भारतीय बाजार में भी लांच कर दिया जाएगा। इस फोन की कीमत PHP 6999 यानी भारतीय मुद्रा अनुसार 10300 रुपए के करीब है।

ओप्पो ने अपने नए स्‍मार्टफोन A16K से पर्दा उठाते हुए इसे फिलीपींस में लांच कर दिया है। यह मोबाइल 3डी स्लीक डिजाइन पर बना है। यह 720×1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.52 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप डिसप्ले सपोर्ट करता है। ओप्पो A16K की मोटाई 7.9 एमएम है।

OPPO A16K को एंड्ररॉयड 11 पर लांच किया गया है, जो कलरओएस 11.1 के साथ मिलकर काम करता है। इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी35 चिपसेट मौजूद है। इसे 4 जीबी रैम मैमोरी पर लांच किया गया है जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए ओप्पो ए16के सिंगल रियर और सिंगल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ जहां 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है, वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। आने वाले दिनों में भारत व अन्य बाजारों में भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख