चेक प्वाइंट साइबर के रिसर्चर ने एक प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी दी है कि हमने आजकल के स्मार्टफोन में यूज होने वाले इन दोनों मेन चिपसेट Qualcomm और MediaTek में कुछ कमियों का एक पूरा सेट ढूंढा है, जिसका उपयोग दुनियाभर के दो-तिहाई मोबाइल डिवाइस के यूजर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है।