गूगल भारतीय रेलवे की टेलीकॉम कंपनी रेलटेल के साथ मिलकर यह फ्री पब्लिक वाईफाई प्रोग्राम चला रहा है। गूगल Railwire Wi-Fi हाटस्पॉट उन लोगों को 30 मिनट तक फ्री इंटरनेट देता है, जो कि रेलवे स्टेशन की एक तय रेंज में आते है। इस फ्री Wi-Fi में हर व्यक्ति को 350 MB डेटा दिया जाता है। इसमें इंटरनेट ब्राउजिंग और डाउनलोडिंग भी शामिल है। फ्री Wi-Fi हाटस्पॉट लोगों के लिए लाभदायक हो रहा है। आप भी इस फ्री वाई-फाई का प्रयोग कर सकते हैं। हम आपको बताते हैं वह तरीका जिससे आप फ्री वाई-फाई का प्रयोग कर सकते हैं।
अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप या किसी दूसरे डिवाइस की Wi-Fi सेटिंग्स को चालू कीजिए। जैसे ही आप वाई-फाई सेटिंग्स को चालू करेंगे आपको Railwire Wi-Fi SSID देखने को मिलेगा।
वाई-फाई को कनेक्ट करने के लिए Railwire पर टेप करिए। इतना करते ही आपको नेटवर्क से जुड़ने का नोटिफिकेशन मिलेगा। अब नोटिफिकेशन पर क्लिक करें, जिससे गूगल की Railwire सर्विस का एक सिक्योर्ड वेबपेज खुलेगा।
इस पेज पर विज्ञापन आता है, ऐसे में संभव है कि जब आप इस वेबपेज को खोलें तो एक वीडियो विज्ञापन चलने लगे। ऐसे में अगर आप अपने मोबाइल या लैपटॉप का आवाज को धीमा रखें तो बेहतर होगा।
इस वेबपेज के दाएं कोने में सबसे ऊपर दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक कीजिए।
अब आपसे रजिस्ट्रेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा।
आप अपना सही मोबाइल नंबर डालें, क्योंकि इसी पर OTP आएगा।
OTP आने के साथ आपको इसे डालना होगा और कनेक्ट पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे, आपका मोबाइल फ्री वाई-फाई से कनेक्ट हो जाएगा और अब आप अपने मोबाइल में फ्री इंटरनेट का आनंद ले पाएंगे।