क्यों रोकी सैमसंग ने गैलेक्सी नोट-7 की बिक्री

शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (15:23 IST)
सिओल। स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी सैमसंग ने 'गैलेक्सी नोट-7' में बैटरी  की समस्या के मद्देनजर इसकी बिक्री फिलहाल रोक दी है तथा कहा है कि बेचे जा चुके  गैलेक्सी नोट-7 के स्थान पर वह ग्राहकों को नया फोन देगी। 
नोट-7 में बैटरी की समस्या के कारण फोन में आग लगने की खबरें आने के बाद कंपनी ने यह  कदम उठाया है।कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बेचे जा चुके हैंडसेट की जगह नए हैंडसेट तैयार  करने में 2 सप्ताह का समय लगेगा। उसने यह स्पष्ट नहीं किया है कि नई बिक्री दुबारा कब  तक शुरू की जाएगी? (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें