सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष एवं मोबाइल संचार कारोबार प्रमुख टी.एम.रोह ने एक बयान में कहा, 'हम नये दशक में प्रवेश कर रहे हैं और इस दशक में 5जी हमारे संचार के तरीके को पूरी तरह से बदलकर रख देगा। गैलेक्सी एस20 के विभिन्न संस्करण गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20 प्लस और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा 5जी से लैस हैं।'
इस सीरीज में कृत्रिम मेधा से लैस कैमरा दिया गया है। इसमें प्रोसेसर को इस तरह से सुरक्षित बनाया गया है कि स्मार्टफोन हार्डवेयर आधारित हमलों को बेअसर कर सके। ये नए स्मार्टफोन 6 मार्च से बाजार में उपलब्ध होंगे। इनकी कीमतें 999 डॉलर से 1,399 डॉलर के बीच होंगी।