Twitter पर भेज सकेंगे वॉइस मैसेज, भारत समेत चुनिंदा देशों में शुरू हुआ नया फीचर

Webdunia
बुधवार, 17 फ़रवरी 2021 (16:52 IST)
ट्विटर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट मैसेजेस (DMs) में नया वॉइस मैसेज का फीचर लांच किया है। यूजर्स अब वॉयस डीएम भेज सकते हैं, जो अधिकतम 140 सेकंड लंबे होने चाहिए। फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए लांच किया गया है। नए फीचर को कुछ चुनिंदा देशों में शुरू किया जा रहा है। इनमें भारत, ब्राजील और जापान शामिल हैं।
ALSO READ: 1,000 रुपए सस्ता हुआ Samsung का यह धमाकेदार स्मार्टफोन, जानिए कितने घटे दाम
ट्विटर पिछले साल नया फीचर लेकर आया था। इसमें यूजर यह तय कर सकते हैं कि उनके ट्वीट पर कौन रिप्लाई कर सकेगा और कौन नहीं।

यह नया फीचर भारत समेत पूरी दुनिया के लिए उपलब्ध है। इस फीचर में ध्यान रखने वाली बात यह है कि ​​ट्विटर यूजर तय लोगों को अपने ट्वीट पर रिप्लाई करने से तो रोक सकते हैं लेकिन उसे देखने, रिट्वीट करने, कमेंट के साथ रिट्वीट करने, लाइक व शेयर करने से नहीं।
 
ऐसे भेज सकते हैं DMs
एंड्रॉइड यूजर्स वॉइस रिकॉर्डिंग आइकन पर टैप करके मौजूदा या नई चैट में वॉयस मैसेज भेज सकते हैं. एक बार ऑडियो मैसेज खत्म हो जाता है तो उन्हें दोबारा आइकन पर टैप करके भेजना होगा। दूसरी तरफ, iOS यूजर्स के पास भी प्रेस और होल्ड करके मैसेज को रिकॉर्ड करने का ऑप्शन है। इसके बाद उसे भेजने के लिए स्वाइप और रिलीज करना होगा।
 
नया फीचर आईओएस और एंड्रॉइड डिवाइसेज पर उपलब्ध है, लेकिन यूजर्स वॉइस मैसेज को वेब वर्जन में भी सुन सकते हैं। वॉइस मैसेज फीचर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी समय से उपलब्ध है। नए चैट ऑप्शन के साथ ट्विटर की कोशिश है कि यूजर्स को डायरेक्ट मैसेजेस विकल्प को ज्यादा प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहन मिले।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख