30 लाख अकाउंट्‍स को Whatsapp ने किया बैन

बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (00:43 IST)
Whatsapp ने 30 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्‍स पर रोक लगा दी है। कंपनी को 16 जून से 31 जुलाई के बीच 594 शिकायतों से जुड़ी रिपोर्ट मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए उसने यह कदम उठाया। व्हाट्स ऐप ने अनुपालन रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

ALSO READ: मानवीय तबाही के कगार पर 3.8 करोड़ की आबादी वाला अफगानिस्तान, तंगहाली में सत्ता कैसे चलाएगा तालिबान?
 
मंगलवार को जारी ताजा रिपोर्ट में Whatsapp ने कहा कि 16 जून से 31 जुलाई के दौरान 3,027,000 भारतीय खातों पर रोक लगाई गई है। व्हाट्स ऐप ने इससे पहले कहा था कि जिन खातों पर रोक लगाई गई उनमें से 95 प्रतिशत से अधिक खातों पर रोक उनके द्वारा थोक संदेशों का अनधिकृत इसतेमाल किए जाने के कारण लगाई गई। वैश्विक स्तर पर Whatsapp अपने मंच के दुरुपयोग पर औसतन हर महीने 80 लाख खातों पर रोक लगाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी