आपका WhatsApp ग्रुप भी सुरक्षित नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार Google, WhatsApp ग्रुप्स के प्राइवेट लिंक्स को इंडेक्स कर रहा है। इससे कोई भी व्यक्ति Google सर्च के जरिए इन ग्रुप्स में जुड़ सकता है। हालांकि Google इस पर रोक लगाने के लिए कोशिश कर रहा है।
Motherboard में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp ग्रुप चैट्स के इनवीटेशन लिंक Google द्वारा इंडेक्स किए जा रहे हैं। Motherboard की टीम ने Google सर्च रिजल्ट का इस्तेमाल कर कुछ ग्रुप्स की खोज की थी। साथ ही UN द्वारा मान्यता प्राप्त गैर सरकारी संगठन के तौर पर इन्होंने एक ग्रुप ज्वाइन भी किया था। इसमें इनके पास ग्रुप में मौजूद सभी यूजर्स के फोन नंबर और नाम का एक्सेस आ गया था।
WhatsApp के रिवर्स इंजीनियर जेन वॉन्ग ने बताया है कि Google के पास उपरोक्त मामले के 4,70,000 रिजल्ट्स हैं। इसमें WhatsApp ग्रुप्स के इनवाइट लिंक मौजूद हैं।