2022 में आए WhatsApp के ये 5 धमाकेदार features, जिन्होंने आपकी लाइफ को बनाया सुविधाजनक

शनिवार, 24 दिसंबर 2022 (17:15 IST)
सोशल मैसेजिंग एप WhatsApp पर 2022 में एक से बढ़कर एक फीचर्स आए। इन फीचर्स से आपकी लाइफ आसान बनी। इसमें कई सिक्योरिटी फीचर्स भी थे। आइए जानते हैं कौनसे थे वे फीचर्स- 
 
Hide online status : WhatsApp पर प्राइवेसी को लेकर कई बार सवाल खड़े हुए हैं। इसे लेकर WhatsApp ने Hide online status फीचर लॉन्च किया था। इस नए फीचर से उन लोगों को बहुत फायदा हुआ जो नहीं चाहते थे कि ऑनलाइन रहने के दौरान कोई अन्य यूजर उन्हें मैसेज करके परेशान करे। ऑनलाइन दिखने के कारण कई बार आपको न चाहकर भी अन्य यूजर्स को मैसेज का जवाब देना पड़ता, लेकिन इस फीचर्स की सहायता से आप यह तय कर सकते हैं कि आपका ऑनलाइन स्टेटस कौन देख सकता है।
 
Message reaction : इस फीचर में आप मैसेज में कोई भी इमोजी रिएक्शन भेज सकते हैं। यानी आप वॉट्सऐप पर किसी भी इमोजी को रिएक्शन के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि लॉन्च के समय इस मैसेज रिएक्शन में केवल 6 इमोजी शामिल थे, लेकिन अब आप कोई भी इमोजी रिएक्शन के लिए चुन सकते हैं। 

Message Yourself : WhatsApp ने अपने एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के लिए Message Yourself फीचर हाल ही में रोलआउट किया था। इस फीचर की सहायता यूजर्स खुद को फोटो, वीडियो से लेकर टेक्स्ट और जरूरी रिमांडर तक भेज पाएंगे। कंपनी का मानना है कि यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा।

Avatars : इस फीचर को भी WhatsApp ने हाल ही में लॉन्च किया था। इस फीचर से चैट के दौरान आपका मजा बढ़ जाएगा। नए फीचर की मदद से आप आसानी से अपना अवतार बना सकते हैं। साथ ही आप इसे व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो (WhatsApp DP) पर भी लगा सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो के साथ यूजर्स चैटिंग में चैट स्टिकर के रूप में इस अवतार का यूज कर सकेंगे। आप चैटिंग के दौरान अपने अवतार को स्टिकर में बदलकर सेंड कर सकते हैं। 
Leave groups silently : WhatsApp पर यह बड़ी परेशानी होती है कि कई बार आपको जानने वाले लोग न चाहते हुए भी ग्रुप में जोड़ लेते हैं। इन ग्रुप्स पर मैसेजेस की बाढ़ आ जाती है। व्हाट्‍सऐप ने इसके लिए नया फीचर शुरू किया  Leave groups silently। इसमें व्हाट्सएप यूजर्स बिना किसी को सूचित किए ग्रुप चैट से एक्जिट कर सकते हैं। यूजर के ग्रुप छोड़ने की सूचना केवल एडमिन को मिलेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी