इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप!

सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (14:25 IST)
मैसेजिंग एप व्हाट्‍स एप दैनिक जीवन की जरूरत बन चुका है। अगर आप से यह कहा जाए कि व्हाट्स एप कुछ स्मार्ट फोन पर नहीं चलेगा तो क्या आप जानना चाहेंगे कि वे कौन से फोन हैं, जिन पर व्हाट्‍स एप बंद हो जाएगा? 
मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को अगर अपग्रेड न किया गया तो यह साल 2016 के अंत तक लाखों स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर सकता है।  व्हाट्सएप के दुनिया भर में एक अरब से भी अधिक यूजर्स हैं। इसमें तकनीकी तौर पर नए-नए बदलाव इस एप में किए जा रहे हैं जिसके लिए पुराने फोन सपोर्टिव नहीं होंगे। 
 
व्हाट्‍स एप ने एक ब्लॉग पोस्ट किया है जिसमें उसकी सात सालों की यात्रा का वर्णन है। व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता ने कहा, ये मोबाइल डिवाइस हमारे एप का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं, लेकिन भविष्य में हम अपने एप में जिस प्रकार के फीचर्स का विस्तार करना चाहते हैं, उनके लिए ये सही नहीं हैं। कंपनी के अनुसार, 2017 में कई पुराने स्मार्टफोन पर उनकी सर्विस बंद हो जाएंगी। 
 
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप आईफोन यूजर्स के लिए किसी भी आईफोन 3GS और iOS 6 पर काम करना बंद कर देगा। एंड्रॉयड 2.1 या 2.2 पर चलने वाले फोन और टेबलेट्स और विंडो 7 पर भी व्हाट्सएप नहीं चलेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें