Whatsapp अपने नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। यह फीचर आने के बाद Whatsapp यूजर्स को नई सुविधा मिलेगी। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप कन्सेक्युटिव वाइस मैसेज की टेस्टिंग कर रहा है, इस फीचर के अंतर्गत यूजर्स द्वारा लगातार भेजे गए वाइस मैसेज ऑटोमेटिक प्ले हो जाएंगे। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह फीचर एंड्रायड यूजर्स को लगातार वाइस मैसेज प्ले करने की सुविधा देगा।
WABetaInfo की जानकारी के अनुसार यह फीचर तब काम करेगा जब दो या दो से ज्यादा वाइस मैसेज एकसाथ Whatsapp पर भेजे जाएंगे। Whatsapp इन सभी वाइस मैसेज को उनके क्रम में ऑटोमेटिक प्ले कर देगा, लेकिन इस फीचर के काम करने के लिए यूजर को कम से कम एक वाइस मैसेज खुद प्ले करना होगा।
हर वाइस मैसेज के खत्म होने पर Whatsapp एक छोटी-सी टोन प्ले करेगा, इसके बाद ऑटोमेटिक दूसरे वाइस मैसेज प्ले हो जाएंगे। सभी वाइस मैसेज प्ले होने के बाद यूजर्स को एक अन्य टोन सुनाई देगी, जो पहले वाली से अलग होगी। फिलहाल इस फीचर को एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, लेकिन कंपनी जल्द ही इस फीचर को आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी ला सकती है।