कहीं आप तो नहीं करते Whatsapp पर यह काम वरना लग सकता है बैन...

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019 (08:11 IST)
आज शायद ही कोई स्मार्ट फोन यूजर हो जो सोशल मैसेजिंग एप Whatsapp का उपयोग नहीं करता हो। भारत में Whatsapp के करीब 20 करोड़ यूजर्स हैं। लेकिन पिछले दिनों Whatsapp से फैले अफवाह भरे मैसेज के कारण देश में कई अवांछनीय घटनाएं घटी। इसके बाद Whatsapp ने नियमों और शर्तों में कई बदलाव किए। फेक न्यूज और फेक मैसेज पर लगाम लगाने के लिए नए फीचर्स लांच किए। क्या आप  Whatsapp की इन शर्तों और बदलावों को जानते हैं। क्या आप इन शर्तों का उल्लंघन नहीं करते। अगर आप भी इन शर्तों का उल्लंघन करते हों तो आपके Whatsapp चलाने पर बैन लग सकता है। आप भी  Whatsapp पर इन गलतियों को करने से बचें। जानते हैं कौनसी हैं वे शर्तें-
 
 
-  Whatsapp के नियम व शर्तों पर इसे इंस्टॉल करने के साथ ही आप Agree करते हैं। इनका उल्लंघन करने पर आपको बैन किया जा सकता है, भले ही आपको कोई और यूजर रिपोर्ट न करे।
 
- किसी और व्यक्ति के नाम से फेक अकाउंट चलाने पर भी आपको Whatsapp द्वारा बैन किया जा सकता है। आइडेंटिटी चोरी Whatsapp मान्य नहीं करता है।
 
-  Whatsapp पर कानून के खिलाफ भड़काऊ, अवैध, अश्लीलता फैलाने वाले, किसी को अपमानित करने से जुड़े और धमकी भरे मैसेज करने पर आपको बैन किया जा सकता है।
 
- अपराधों को प्रमोट करने वाले या बढ़ावा देने वाले मैसेजेस के कारण आपको बैन किया जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी