अब 'मोबाइल' पर आएँगे नौकरी के एसएमएस

बुधवार, 13 जून 2007 (19:07 IST)
किस कंपनी में कितनी नौकरी है और किस पद पर आप फिट हो सकते हैं, ये जानकारी यदि मोबाइल पर मिल जाए तो नौकरी चाहने वाले दौड़ पड़ेंगे।

यह काम किया है एक वेब पोर्टल ने। वह नौकरी चाहने वालों के लिए इस तरह की रिक्तियों या आजकल प्रचलित 'जॉब अलटर्स' की जानकारी देने की कोशिश में है।

चेन्नाई के भारत मेट्रीमोनी ग्रुप की क्लिकजॉब्स डॉट कॉम ने मोबाइल पर सेवा देने की पेशकश की है। ये सेवा शुरू की जा चुकी है और उन लोगों के लिए यह काफी सहायक है, जिन्होंने अपना पंजीयन इस सेवा के लिए कराया है। एसएमएस के जरिए ये सूचना मिल जाती है कि किस उद्योग विशेष में कितनी रिक्ति है और किस क्षेत्र में विशेषज्ञ की जरूरत है। कंपनी का कहना है कि अभी तक करीब 10 लाख लोगों ने ये सेवा ले रखी है।

ऐसे होंगे हालात : 2010 तक देश में 40 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता होंगे।

देश के मोबाइल टेलीफोन उद्योग में इस समय तक करीब 5 लाख नौकरियाँ होंगी।

अकेले तमिलनाडु में अगले पाँच साल में 5 लाख कुशल कर्मचारियों की कमी होगी।

इसी राज्य में 2011 तक 25,00,000 रोजगार होने की आशा है और विशेष रूप से सूचना प्रौद्योगिकी और आईटीईएस, चमड़ा तथा वाहन क्षेत्र में।

ऐसे आया विचार : शॉर्ट मैसेजिंग सर्विस का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है और इसी को देखते हुए कंपनी ने सोचा कि क्यों न इसी को अपने प्रचार और सेवा का आधार बनाया जाए। यह भी तय किया गया कि इतनी जानकारी एसएमएस में दी जाए कि यह सेवा लेने वाले का काम बन जाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें