उत्तरपूर्वी प्रतिभा पर नैसकॉम की नजर

शनिवार, 14 जुलाई 2007 (16:31 IST)
नेश्नल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैसकॉम) ने हाल ही में सेंटर फॉर डेवलेपमेंट ऑफ द नॉर्देन-ईस्ट रीजन के साथ एक करार किया है, जिसमें वह उत्तरपूर्वी राज्यों की प्रतिभा को उभारेगी।

इस करार में उत्तरपूर्वी राज्यों में करीब 20,000 छात्रों की सितंबर 2007 और जनवरी 2008 में परीक्षा ली जाएगी, जिसमें उत्तीर्ण होने पर उन्हें बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कदम रखने का बड़ा अवसर मिल जाएगा।

केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के अनुसार इस परीक्षण में बड़ी संख्य में उत्तरपूर्वी राज्यों की प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलेगा, मगर यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से सम्पन्न की जाएगी।

नैसकॉम के अध्यक्ष किरन कार्णिक के अनुसार अगर इन क्षेत्रों में प्रतिभा है तो आईटी कंपनियों को आगे बढ़कर आना चाहिए। मगर इससे पहले इनके कौशल का परीक्षण भी बहुत आवश्यक है।

इससे पहले नैसकॉम ने राजस्थान में ऐसा ही परीक्षण करवाया था, जिनमें 2500 से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें