UP : चाइनीज मांझे ने काट दी एक युवक के जीवन की डोर, पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया मांझा

हिमा अग्रवाल

मंगलवार, 7 जनवरी 2025 (00:26 IST)
Uttar Pradesh News : चाइनीज मांझे ने एक नौजवान युवक की जिन्दगी की डोर काट दी। बाइक सवार युवक अपने एक साथी के साथ जा रहा था, रास्ते में पतंग का मांझा उसके गले में लिपट गया और गर्दन काट दी। उसी चाइनीज डोर से बाइक के पीछे बैठा युवक भी मांझे की चपेट में आया और उसकी नाक चोटिल हो गई। बाइक से नीचे गिरते ही दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां 21 साल के सुहेल की खून अधिक बह जाने के चलते मौत हो गई है जबकि उसके साथी का उपचार चल रहा है। वहीं मांझे से गर्दन कटे युवक का तड़पते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है।

थाना मेडिकल क्षेत्र में पीवीवीएस के निकट दो बाइक सवार युवक सुहेल और नवाजिश जा रहे थे। अचानक से आसमान की तरफ से चाइनीज डोर बाइक चालक सुहेल की गर्दन पर लिपट कट गई, पीछे बैठा युवक नवाजिश भी जख्मी हो गया। बाइक से नीचे गिरते ही आसपास के राहगीर मदद के लिए पहुंचे और आनन-फानन में सुहेल और नवाजिश को मेरठ मेडिकल कॉलेज में लाया गया।
ALSO READ: पतंग उड़ाते हुए बोरवेल में गिरा 10 साल का मासूम, 16 घंटे में बाहर निकाला
21 साल के सुहेल का अधिक खून बह जाने कारण उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मेडिकल कॉलेज दौड़ पड़े, घर में मातम छा गया है। वहीं घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और शहर में चाइनीज मांझे की तलाश में छापेमारी करने लगी। छापेमारी के दौरान पतंग मांझा बेचने वाले दुकान छोड़कर फरार हो गए।

मृतक सुहेल मेडिकल थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर बड़ी मस्जिद का रहने वाला है। सोमवार की शाम वह अपने साथी नवाजिश के साथ पीवीवीएस के सामने प्लेटिना बाइक से जा रहे था। उसी दौरान अचानक चाइनीज मांझा आकर सुहेल की गर्दन में उलझ गया, बाइक की स्पीड अधिक होने की वजह से चाइनीज मांझे ने उसकी गर्दन चीर दी। चाइनीज मांझे ने उसकी गर्दन की नसें तक को काट दिया जा।
ALSO READ: मेरठ : 20 रुपए में बाल उगाने की दवा, 300 रुपए में तेल की शीशी, 3 ठग गिरफ्तार
सुहेल के पीछे बैठा नवाजिश की भी नाक पर कट आया है। सुहेल को लेकर नवाजिश एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचा लेकिन डॉक्टर खून अधिक बह जाने के कारण उसे बचा नही पाए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुहेल की गर्दन कटने के बाद का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें सुहेल का जमीन पर खून गिरा हुआ है और लोग उसे उठाकर ले जा रहे हैं। सुहेल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है, आधा घंटे से अधिक का समय मेडिकल कॉलेज तक ले जाने में लगा, यदि उसी समय उसे प्रारंभिक उपचार मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
ALSO READ: मेरठ : दूल्हे को मिला 2 करोड़ 56 लाख का दहेज, जूता चुराई रस्म और काजी को 11 लाख रुपए
पुलिस ने घटना के बाद चाइनीज मांझे की ब्रिक्री पर रोकथाम लगाने के लिए पूरे मेरठ शहर में छापेमारी की तो अधिकांश खैरनगर के विक्रेता दुकानें छोड़कर भाग खड़े हुए। वहीं लोहिया नगर क्षेत्र से तीन बोरे चाइनीज मंझे के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया के केवल खैरनगर ही नहीं शहर के तमाम थाना क्षेत्रों में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई की जा रही है। किसी भी कीमत पर चाइनीज मांझे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
मेरठ में कब-कब चाइनीज मांझे से हुई घटनाएं...
चाइनीज मांझे से पहले भी हुई हैं मौतें...
मेरठ के पूर्व सांसद ने लोकसभा में उठाया था चाइनीज मांझे का मुद्दा : मेरठ में हैट्रिक लगा चुके पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान लोकसभा के शून्यकाल में चाइनीज मांझा अथवा इसी प्रकार के हानिकारक मांझे के भंडारण, बिक्री व उपयोग पर प्रभावी प्रतिबंध लगाने और उसका उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि यह जानलेवा है और निरंतर दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी