वीडियोकॉन डीटीएच सेवा के क्षेत्र में

शनिवार, 14 जुलाई 2007 (16:28 IST)
वीडियोकॉन ने डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) व्यवसाय में पदार्पण की योजना बनाई है। कंपनी ने डीटीएच लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया है।

सेवाएँ अगले वर्ष तक आरंभ होने की संभावना है। तेजी से बढ़ते डीटीएच मार्केट में टाटा स्काई, डिश टीवी और डीडी डायरेक्ट पूर्व से कार्यरत हैं और भारती, सन टीवी और अनिल अंबानी के रिलायंस समूह भी इस वर्ष डीटीएच सेवाएँ आरंभ करने वाले हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें