इस संबंध में स्कूली शिक्षा विभाग के इंचार्ज डॉ. तस्सदुक हुसैन कहते थे कि कश्मीर में सभी को शिक्षा के तहत स्कूल छोड़ने वाले छात्रों को फिर से भर्ती करने की भी मुहिम छेड़ी गई थी। जबकि सरकारी स्कूलों की ओर आकर्षण बढ़ाने के लिए जो पखवाड़ा चलाया गया था उसके तहत कश्मीर में 40358 नए छात्र सरकारी स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं में आए हैं।