जम्मू-कश्मीर के खनन सचिव अमित शर्मा ने बताया, यह लिथियम दुर्लभ संसाधन की श्रेणी में आता है। यह पहले भारत में उपलब्ध नहीं था और हम इसके 100 प्रतिशत आयात पर निर्भर थे। उन्होंने कहा, जीएसआई के जी3 (उन्नत) विश्लेषण के अनुसार, रियासी के सलाल गांव में माता वैष्णोदेवी तीर्थ की तलहटी में प्रचुर मात्रा में सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला लिथियम उपलब्ध है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)