Jammu Kashmir news in hindi : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर बसे एक गांव के पास बुधवार को जंगल में छिपे संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे सुंदरबनी सेक्टर के फाल गांव के पास थोड़ी देर हुई गोलीबारी में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है। माना जा रहा है कि जंगल में छिपे आतंकवादियों ने इलाके से गुजर रहे सेना के वाहन पर 4 से 5 राउंड गोलियां चलाईं।
अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने जवाबी गोलीबारी की, जबकि आतंकवादियों को खत्म करने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है।