Amaranth Yatra: अमरनाथ गुफा मंदिर (Amarnath cave shrine) की आगे की यात्रा के लिए भगवती नगर (Bhagwati Nagar) शिविर से 1,550 तीर्थयात्रियों का एक जत्था सोमवार को कश्मीर के 2 आधार शिविर के लिए रवाना हुआ। 1 जुलाई को शुरू हुई 62 दिवसीय वार्षिक यात्रा में अब तक रिकॉर्ड संख्या में 3.88 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुके हैं। यह यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होगी।
अधिकारियों ने बताया कि भगवती नगर शिविर छोड़ने वाले इस सबसे छोटे जत्थे में 1,550 तीर्थयात्रियों में से 1,068 अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग से यात्रा कर रहे हैं जबकि 472 गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग की ओर जा रहे हैं। प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग के पिघलने के कारण तीर्थयात्रियों की संख्या में गिरावट आई है।(भाषा)