नेकां विधायक के खिलाफ मामला दर्ज, शपथ समारोह में राष्‍ट्रगान के दौरान वे बैठे रहे थे

सुरेश एस डुग्गर

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (12:06 IST)
Case filed against NC MLA: शीर्ष खुफिया सूत्रों ने बताया कि सोनावारी से नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के विधायक हिलाल अकबर लोन (Hilal Akbar Lone) के खिलाफ जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। बुधवार को राष्ट्रगान  (national anthem) के दौरान उनके खड़े न होने के बाद यह बात सामने आई है। यह दावा एक टीवी चैनल ने किया किया है, पर आधिकारिक तौर पर फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।ALSO READ: उमर अब्दुल्ला आज लेंगे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ, कौन बनेगा मंत्री?
 
राष्ट्रगान के दौरान कुछ लोग खड़े नहीं दिखे : शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रगान बजने के दौरान कुछ लोग खड़े नहीं दिखे। लोन उनमें से एक थे। रिपोर्ट की सत्यता का पता लगाने के लिए कार्यक्रम के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया।ALSO READ: जम्मू कश्मीर में 51 सदस्य पहली बार बने विधायक, जानिए किस पार्टी के हैं सबसे ज्‍यादा
 
लोन ने कहा वे किसी बीमारी के कारण नहीं उठे : पूछताछ करने पर लोन ने कहा कि वे किसी बीमारी के कारण नहीं उठे, हालांकि सूत्रों ने इस टीवी चैनल को बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले ही वे खड़े होकर मीडिया को इंटरव्यू देते नजर आए थे। सूत्रों ने यह भी बताया कि कार्यक्रम के पूरे फुटेज को खंगाला जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि राष्ट्रगान के दौरान कौन-कौन लोग खड़े नहीं हुए?ALSO READ: जानिए, जम्मू कश्मीर में कब-कब लगा राष्ट्रपति शासन
 
अनुच्छेद 370 का राग अलापा था : इस टीवी चैनल का दावा है कि उसने एसकेआईसीसी में औपचारिक समारोह से ठीक 30 मिनट पहले टेलीविजन साक्षात्कार प्राप्त किया है जिसमें लोन कह रहे थे कि यह एक शानदार शुरुआत है और उन्हें जम्मू-कश्मीर के विकास, अनुच्छेद 370 और पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी