जम्मू। पुलिस ने बांडीपोरा में आज शुक्रवार को 2 आतंकियों को ढेर करने के साथ ही दावा किया है कि दोनों कल गुरुवार को कश्मीरी पंडित राहुल पंडिता की हत्या के मामले में शमिल थे। सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक मुठभेड़ के दौरान बांडीपोरा में लश्करे तैयबा के 2 आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में एक ने हाल ही में कश्मीर में घुसपैठ की थी। पुलिस ने बताया कि इलाके में कार्रवाई जारी है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और किसी आतंकी के बचने की संभावना नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि बांडीपोरा के बराड़ (अरागम) इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी मारे गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन अभी चल रहा है। दरअसल, सुरक्षाबलों ने बराड़ में आतंकियों के एक ग्रुप की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद संयुक्त अभियान चलाया गया।