Soldiers celebrate Diwali: अपने घरों से मीलों दूर नियंत्रण रेखा (LOC) की रक्षा पर तैनात सेना के जवान (jawan) और अधिकारी जम्मू-कश्मीर के अखनूर (Akhnoor) में दिवाली का जश्न मना रहे हैं। सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के दुश्मन के प्रयासों के खिलाफ उच्च स्तर की सतर्कता और चौकसी बनाए रखते हुए ये जवान दीये जलाते हैं और पटाखे फोड़ते हैं।ALSO READ: J&K: जांबाज डॉग फैंटम आतंकी मुठभेड़ में शहीद, सेना ने आर्मी एंबुलेंस पर हमला करने वाले 3 आतंकियों को किया ढेर
अपने घरों से मीलों दूर दिवाली मनाते हैं: एक अधिकारी ने कहा कि हम अपने घरों से मीलों दूर दिवाली मनाते हैं। सेना हमारे लिए एक बड़े परिवार की तरह है। हमारी परंपरा के अनुसार हम अपने साथी जवानों और अधिकारियों के साथ दिवाली मनाते हैं। जवानों ने लक्ष्मी पूजा की, लक्ष्मी-गणेश की आरती की और पटाखे भी जलाए।ALSO READ: Terrorist अखनूर के बटल में सेना की एम्बुलेंस पर हमला करने वाले तीनों आतंकी ढेर
सीमा पर चौबीसों घंटे चौकन्ने : सीमा पर गश्त कर रहे एक अन्य सैनिक ने कहा कि हम सीमा पर चौबीसों घंटे चौकन्ने रहते हैं। हम अन्य जवानों के साथ उत्सव का आनंद लेते हैं। उत्सव में शामिल एक अन्य सैनिक निगरानी ग्रिड पर तैनात था, जो एलओसी की हर गतिविधि पर आधुनिक उपकरणों से निगरानी भी रख रहा था। सेना ने पुंछ और राजौरी जिलों में भी कई स्थानों पर दिवाली मनाई।(भाषा)