जम्‍मू के अखनूर सेक्‍टर में सेना की एम्‍बुलेंस पर आतंकी हमला, मुठभेड़ जारी

सुरेश एस डुग्गर

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (12:05 IST)
Terrorist attack on army ambulance : जम्मू (Jammu) के अखनूर सेक्टर के बट्टल इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों (Terrorists) ने सेना के एक वाहन पर हमला किया है। किसी के फिलहाल घायल या मरने की कोई खबर नहीं है। सेना (Army) ने इस हमले के बाद आतंकियों को घेर लिया है और अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। सूत्रों ने बताया कि जोगवान इलाके में शिवासन मंदिर के पास सेना की एम्बुलेंस समेत सेना के कुछ वाहनों को निशाना बनाने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया और बट्टल इलाके में आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया है।ALSO READ: जम्मू कश्मीर में 10 महीनों में 52 आतंकी ढेर, जुलाई में सबसे ज्यादा आतंकी हमले
 
बड़े पैमाने पर गोलीबारी जारी : सूत्रों ने बताया कि बड़े पैमाने पर गोलीबारी जारी है। माना जा रहा है कि इलाके में 2 से 3 आतंकवादी मौजूद हैं। खौड़ के भट्टल इलाके में तलाशी अभियान तब शुरू किया गया, जब 3 आतंकवादियों ने आज सुबह जोगवान में असन मंदिर के पास मुख्य सड़क से गुजर रही सेना की एम्बुलेंस पर गोलीबारी की। हालांकि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।ALSO READ: गुलमर्ग हमले में 3 से 4 आतंकवादी शामिल, सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी
 
अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है। माना जा रहा है कि आतंकवादियों की संख्या 3 है, जो बीती रात सीमा पार से जम्मू में घुसने में कामयाब रहे। अधिकारियों के अनुसार आतंकवादी एक मंदिर में घुस गए थे और कॉल करने के लिए मोबाइल फोन की तलाश कर रहे थे।ALSO READ: गुलमर्ग हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात
 
उन्होंने एम्बुलेंस को गुजरते हुए देखा और उस पर गोलियां चला दीं। अधिकारियों ने कहा कि एम्बुलेंस को एक दर्जन से अधिक गोलियां लगीं। यह इलाका नियंत्रण रेखा के करीब है। आतंकवादियों को पकड़ने या उन्हें बेअसर करने के लिए इलाके में और अधिक सुरक्षा बल भेजे गए हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी