Hanuman Jayanti 2025: चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस बार 12 अप्रैल 2025 शनिवार के दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। हनुमानजी के जन्म दिन पर मंदिरों में विशेष पूजा और अर्चना होती है। यदि आप घर में पूजा कर रहे हैं तो जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री और पूजा करने की सरल विधि।
हनुमान पूजा की सामग्री: चंदन, सिंदूर, अक्षत, चमेली का तेल, लाल फूलों की माला, धूप दीप, अगरबत्ती, लाल वस्त्र, हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर, हनुमान चालीसा पुस्तक, पंचफल, पंचामृत, जनेऊ, तुलसी, पान का बीड़ा, पान का बीड़ा, ध्वज, लाल लंगोट, लौंग, पंजरी, बेसन या मोतीचूर के लड्डू, रोठ, गुड़, चना, इमरती या जलेबी, हलुआ आदि।
हनुमान पूजा का शुभ मुहूर्त:-
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:56 से दोपहर 12:48 के बीच।
अमृत काल: सुबह 11:23 से दोपहर 01:11 के बीच।
गोधूलि मुहूर्त : शाम 06:44 से 07:06 के बीच।
सन्ध्या पूजा मुहूर्त: शाम 06:45 से रात्रि 07:52 के बीच।
निशीथ काल मुहूर्त: मध्यरात्रि 11:59 से 12:44 के बीच।
सुबह पूजा का मुहूर्त- सुबह 07.35 से सुबह 09.10 तक।