Shah targets Soren: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर निशाना साधते हुए शनिवार को दुमका (Jharkhand) में कहा कि वे कांग्रेस के साथ मिलकर गुपचुप तरीके से मुसलमानों को आरक्षण (reservation for Muslims) देने की साजिश रच रहे हैं और आगाह किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम कर देगी। शाह ने आदिवासियों की घटती आबादी के लिए सोरेन को जिम्मेदार भी ठहराया।ALSO READ: झारखंड में गरजे मुख्यमंत्री योगी, बोले- सरकार माओवादियों के सफाए को प्रतिबद्ध
झारखंड के दुमका जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन कांग्रेस के साथ मिलकर गुपचुप तरीके से मुसलमानों को आरक्षण देने की साजिश रच रही है। मैं बता देना चाहता हूं कि भाजपा हेमंत सोरेन और राहुल गांधी की ऐसी किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने देगी।
सरकार वोट बैंक के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दे रही : उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार वोट बैंक के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है और कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासियों की घटती आबादी के लिए जिम्मेदार हैं, क्योंकि वे घुसपैठियों को झारखंड में प्रवेश करने और आदिवासी महिलाओं से शादी करने की इजाजत दे रहे हैं। वे यहां आदिवासियों की जमीन छीन रहे हैं जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।ALSO READ: घुसपैठियों को बाहर करेंगे, भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजेंगे, झारखंड में बोले अमित शाह
मोदी ने राज्य को 3.90 लाख करोड़ रुपए दिए : शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 10 साल में झारखंड को 84,000 करोड़ रुपए दिए जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य को 3.90 लाख करोड़ रुपए दिए। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार और निधि की लूट में लिप्त रहे हैं, लेकिन 23 नवंबर को उनकी विदाई हो जाएगी। सत्ता के लालच ने हेमंत सोरेन को राष्ट्रीय जनता दल (राजद)-कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने को मजबूर कर दिया जिसने झारखंड के गठन का विरोध किया था।ALSO READ: झारखंड में पीएम मोदी बोले, JMM-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय
एक भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा : शाह ने वादा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो इतने उद्योग स्थापित कर देगी कि एक भी युवा को आजीविका की तलाश में दूसरे स्थानों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार परियोजनाओं के लिए लोगों को विस्थापित करने से पहले पुनर्वास योजनाओं को सुनिश्चित करेगी। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में झारखंड नक्सलवाद से मुक्त हो गया है और जो कुछ भी बचा है, मार्च 2025 तक उसका सफाया कर दिया जाएगा।(भाषा)