जर्मन वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि वह जल्द ही गंजे हो चुके लोगों की परेशानी को दूर कर सकेंगे। किसी की घनी जुल्फों को देखकर आहें भरना कि काश मेरे सर पर भी बाल होते अब इस तरह के अफसाने को गाने की जरूरत नहीं।
ND
हालाँकि इसके लिए लोगों को थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि बालों को स्टेम सेल (अविभाजित कोशिका जिसे प्रयोगशाला में शरीर की विभिन्न कोशिकाओं में बदला जा सकता है) से उगा तो लिया गया है लेकिन यह स्टेम सेल जानवर का है किसी इंसान का नहीं।
जर्मन वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने पहली बार स्टेम सेल से बालों को उगाने का दावा किया है हालाँकि वैज्ञानिकों को यह कामयाबी जानवरों के स्टेम सेल से जानवरों के बाल को उगाकर प्राप्त हुई है।
बर्लिन के तकनीकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का कहना है यह प्रयोग जानवर के स्टेम सेल के साथ किया गया है और सफल भी रहा है लेकिन इसे इंसानी स्टेम सेल के साथ प्रयोग करने में उन्हें एक साल का समय और लगेगा।
डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस शोध दल के प्रमुख वैज्ञानिक प्रो. रोलैंड लास्टर ने बताया कि यह प्रयोग बालों के गिरने से परेशान दुनिया भर के 80 प्रतिशत लोगों के लिए किसी राहत से कम नहीं है।
उन्होंने दावा किया कि अगले पाँच वर्षों में बालों को प्रत्यारोपित करने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। उन्होंने बताया,' इस दिशा में तैयारी की जा रही है।'