एक नए अनुसंधान में दावा किया गया है कि आपकी आंखों की स्थिति और उसका स्वास्थ्य बता सकता है कि आपके दिमाग की सेहत कैसी है।
सान फ्रांसिस्को स्थिति कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पाया है कि आंखों में रेटिना को पहुंचने वाले नुकसान का मस्तिष्क के क्रियाकलाप में आने वाली समस्याओं के साथ सीधा संबंध है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों का मानना है कि रक्त आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के कारण आंखों और मस्तिष्क को क्षति पहुंचती है।
अनुसंधानकर्ता आंखों की जिस समस्या को मस्तिष्क के साथ जोड़ रहे हैं उसे रेटिनोपैथी कहते हैं। यह समस्या टाइप-2 मधुमेह और उच्च रक्त चाप के मरीजों में बहुत सामान्य होती है।
इस अनुसंधान के परिणाम ‘न्यूरोलॉजी’ जर्नल में प्रकाशित किए गए हैं। इसके लिए अनुसंधानकर्ताओं ने 65 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र की 511 महिलाओं का करीब एक दशक तक निरीक्षण किया। (भाषा)