निकट भविष्य में ही घर के भीतर स्मार्ट टीवी और घर के बाहर स्मार्ट फ़ोन ही वह सर्वज्ञानी, सर्वगुणी और बहुप्रयोजनीय उपकरण हुआ करेंगे, जिनसे, किसी कल्पवृक्ष की तरह, हर इच्छा या कल्पना को दूर बैठे ही साकार किया जा सकेगा।
आगामी 26 अक्टूबर को माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 9 का पदार्पण होने वाला है। भविष्य में वह कंप्यूटर, नोटबुक (लैपटॉप) और टैब्लेट पीसी को ही नहीं, इंटरनेट की सुविधा से लैस तथाकथित "स्मार्ट टीवी" को भी चलाया करेगा। "स्मार्ट टीवी" अपने आप में स्वयं भी कंप्यूटर, नोटबुक और टैब्लेट पीसी हुआ करेंगे।
इसी तरह "गूगल टीवी" की भी, जिसे अभी तक किसी दुल्हन की तरह केवल व्यापारियों और विशेषज्ञों के बीच ही देखा-दिखाया जाता रहा है, बर्लिन की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक प्रदर्शनी में पहली बार सार्वजनिक मुँहदिखाई हुई। वह एक ऐसा "सेट टॉप बॉक्स " (रिसीवर या कनवर्टर) है, जो पारंपरिक टेलीविज़न को इंटरनेट पर सर्फिंग के लायक बना देता है।
जिन्हें इंटरनेट की सुविधा वाले "स्मार्ट टीवी" में अभी दिलचस्पी नहीं है, वे इस बॉक्स को ख़रीद कर अपने इस समय के डिजिटल टेलीविज़न को कंप्यूटर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
काले रंग के इस छोटे-से बॉक्स के लिए समय के साथ ऐसे प्रयोजनमूलक एंड्रोइड सॉफ्टवेयर (ऐप्स) भी उपल्ब्ध होंगे, जो स्मार्ट फ़ोन या टैब्लेट पीसी के लिए बनते हैं और उन्हें नए नए प्रयोजनों के लायक बनाते हैं। गूगल का यह इंटरनेट बॉक्स "क्रोम" कहलाने वाले उसके अपने ही ब्राउज़र से अभी से लैस है।
लेकिन इसका एक दुष्परिणाम भी है। हर काम बिना किसी हरकत के आसान तो हो जायेगा, लेकिन डर यही है कि मधुमेह और हृदयरोग जैसी बीमारियाँ भी हमारे आलसी शरीर को बीमार बनाने में कोई आलस नहीं दिखाएंगी।