हमें लंबी उम्र देने वाले और हमारी हर सांस में जान घोलने वाले ऑक्सीजन की उम्र करीब 2.48 अरब साल है।
ऑस्ट्रेलिया के पिबारा चट्टानों के नमूनों की सहायता से वैज्ञानिकों ने निष्कर्ष निकाला है कि वायु मंडलीय ऑक्सीजन करीब 2.48 अरब साल पहले आस्तित्व में आया। अनुसंधान दल के अगुवा प्रो. मार्क बार्ली का कहना है कि उनकी खोज का आधार चट्टान के नमूनें हैं।
नेचर में प्रकाशित अध्ययन में वैज्ञानिकों का कहना है कि करीब 2.48 अरब साल से 2.32 अरब साल के बीच वायुमंडलीय ऑक्सीजन का निर्माण हुआ।
उन्होंने कहा, ‘संभवत:ऑक्सीजन लेने वाले बैक्टीरिया ने ऐसे एसिड का स्राव किया जिसने भूमि पर चट्टानों और मिट्टी को घोला जिसके बाद यह जल के बहाव में महासागरों से जा मिला।’ (भाषा)