कितनी तबाही मचा सकते हैं भूकंप

सोमवार, 19 सितम्बर 2011 (12:30 IST)
- 2.0 से लेकर 2.9 तीव्रता वाले भूकंपीय कंपनों को इंसान को महसूस ही कर पाते। पूरे विश्व में ऐसे हजारों कंपन हर दिन होते हैं।

- 3.0 से लेकर 3.9 की तीव्रता वाले भूकंप अधिकतर पता नहीं चलते पर पुरानी इमारतों में दरारों तथा धरती में से एकाएक पानी का फव्वारा फूटने जैसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार होते हैं।

- 4.0 से 4.9 की तीव्रता वाले भूकंप से थरथराहट महसूस होती है और कई बार इमारतों को नुकसान हो जाता है। ऐसे सैकड़ो झटके हर साल दर्ज किए जाते हैं।

- 5.0 से 5.9 तक की तीव्रता के भूकंप सीमित क्षेत्र में कमजोर ढ़ांचों को ढहा सकता है।

- 6.0 से 6.9 तक की तीव्रता वाला भूकंप 100- 200 किलोमीटर तक तबाही मचा सकता है। अगर इस तीव्रता का भूकंप मैदानी इलाकों में आए तो नतीजे बेहद डरावने हो सकते हैं।

- 7.0 से लेकर 7.9 तक की तीव्रता का भूकंप 400-500 किमी तक के क्षेत्र में नुकसान कर सकता है।

- 8.0 से लेकर 8.9 तक की तीव्रता वाला भूकंप अपने केंद्र से लेकर सैकड़ों किलोमीटर के क्षेत्र में भीषण तबाही मचा सकता है। केंद्र के निकट सर्वनाश की स्थिति।

- 9.0 से लेकर 9.9 तक तीव्रता का भूकंप हजारों किलोमीटर के क्षेत्र में तबाही मचा सकता है। अब तक दर्ज मानव इतिहास में 10.0 या इससे अधिक का भूकंप आज तक नहीं आया।

वेबदुनिया पर पढ़ें