क्रूज की रफ्तार से दौड़ती है कार

शनिवार, 10 दिसंबर 2011 (11:05 IST)
आपने कारें तो बहुत सी देखी होंगी लेकिन क्या कभी आपने मिसाइल के इंजन वाली कार देखी है। जी हां, इंडियाना पुलिस के एक कर्मचारी ने यह कारनामा कर दिखाया है।

इंडियाना पुलिस के पॉल सैंडर ने अपनी कार की छत पर क्रूज मिसाइल का इंजन लगाया है। पॉल ने यह क्रूज मिसाइल का इंजन कार की रफ्तार को ब़ढ़ाने के लिए लगाया है।

पॉल ने मिसाइल का इंजन 1967 मॉडल की अपनी शैवरलेट इम्पाला कार की छत पर लगाया है। इस क्रूज मिसाइल के लगने के बाद यह कार 300 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। लेकिन इस प्रतिक्रिया में वह 30 फुट लंबी लपट और धुएं का विशाल बादल अपने पीछे छोड़ती जाती है। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें