जीवन की उत्पत्ति के सिद्धांत के जनक चार्ल्स डार्विन ने कहा था कि पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत गर्म पानी के एक छोटे तालाब में हुई थी, समुद्र में नहीं। अब एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि 140 साल से भी पहले की यह परिकल्पना सचमुच सही हो सकती है।
जर्मनी के ओस्नैब्रक विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया है कि पहली आदिम कोशिकाएं संभवत: गर्म भूजल या पृथ्वी की सतह के समीप की उष्मा की वजह से निकली वाष्प के स्रोतों में प्रस्फुटित हुई होंगी।
डेली मेल की खबर में कहा गया है कि अध्ययन के ये नतीजे उस व्यापक नजरिए को चुनौती देते हैं जिसमें कहा जाता है कि जीवन की उत्पत्ति समुद्र में हुई। अध्ययन के नतीजे ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज’ जर्नल में प्रकाशित हुए हैं। (भाषा)