जैकेट पहनने से पैदा होगी बिजली

ND
अब जैकेट से बिजली पैदा की जाएगी। जी हां, वैज्ञानिकों ने एक ऐसी जैकेट बनाई है जिसे पहनने पर बिजली पैदा होगी। इस जैकेट से आदमी की शारीरिक ऊर्जा से बिजली बनाई जा सकती है।

इस जैकेट को पहनने वाले के शरीर की हरकत से विद्युत चुंबकीय प्रेरण करते हए बिजली पैदा करती है। जैकेट के दोनों तरफ सपाट इंडेक्शन लगाया जाता है। मात्र 15 सेंटीमीटर व्यास वाले टाइल आसानी से नजर नहीं आ सकते हैं।

मिनी जेनरेटर में छोटे से माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफॉर्मर लगे हैं जो ठीक टाइल के बगल में हैं। टाइल को जैकेट के एक छोर पर रखा जाता है और बांह के आखिर में चुंबक है। जब हम चलते हैं तो उस वक्त हमारे हाथ भी प्राकृतिक गति से आगे ब़ढ़ते हैं। गति की यह ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में तब्दील हो जाती है।

औसतन एक शख्स के चलने की गति करीब 5 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है इसका मतलब यह है कि पैदल चलने वाला शख्स 200 से 300 माइक्रो वॉट्स बिजली एक घंटा में पैदा कर सकता है। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें