दिल की धड़कनों से चार्ज होगा मोबाइल

बुधवार, 30 मार्च 2011 (16:33 IST)
वैज्ञानिकों ने एक छोटे आकार के चिप को विकसित किया है जो शरीर की गतिविधियों को उर्जा में रूपांतरित करने में सक्षम होगा और इस तकनीक का इस्तेमाल जल्द ही मोबाइल को चार्ज करने में किया जा सकेगा। इस तकनीक के जरिये मोबाइल को दिल के करीब रखकर उसे चार्ज किया जा सकेगा।

इस तकनीक का इजाद करने वाले अमेरिका के जार्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के शोधकर्ताओं ने बताया कि नैनो तकनीक का इस्तेमाल होने की वजह से इस चिप को बैटरी अथवा किसी अन्य ऊर्जा स्रोत से चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी।

टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक इसका इस्तेमाल शरीर की मामूली हरकतों से शक्ति अथवा उर्जा को पैदा करने में किया जा सकेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें