नासा ने तैयार किया अंतरिक्ष हारपून

शनिवार, 17 दिसंबर 2011 (11:08 IST)
नासा ने ऐसे अंतरिक्ष हारपून तैयार किए हैं जो धूमकेतु पर उतरे बिना उनके नमूनों को ले पाने में सक्षम होगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के इंजीनियरों ने मेरीलैंड के ग्रीनबेल्ट स्थित गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर में छह फुट का यह प्रायोगिक हारपून तैयार किया है।

वैज्ञानिकों ने आमतौर पर ट्रकों में इस्तेमाल किए जाने वाले स्प्रिंग के जो़ड़े से कमान तैयार की है। कमान स्प्रिंग आधा इंच मोटे स्टील की तार से बना है। यह वस्तुओं को 100 फुट प्रति सेकेंड से ज्यादा की गति से फेंक सकता है।

प्रयोग में कमान स्प्रिंग का इस्तेमाल बालू, चट्टान, बर्फ और ढेलों से भरे विशालकाय ड्रमों में किया गया। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें