मकड़ी की नई प्रजाति का पता चला

सोमवार, 31 अक्टूबर 2011 (15:40 IST)
ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थम में वैज्ञानिकों ने मकड़ी की एक नई प्रजाति ढूंढ़ने का दावा किया है। सफेद सिर और काले व भूरे पैरों वाली इस मकड़ी का आकार 50 सेंट के सिक्के के बराबर है और इसे पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई संग्रहालय में रखा गया है।

वरिष्ठ क्यूरेटर डॉ. मार्क हार्वे ने बताया कि इसकी आगे की टांगों और मूछों में मौजूद सूक्ष्म अंतर इसे एक नए प्रकार की मकड़ी साबित करते हैं।

उन्होंने बताया कि यह मूछों का इस्तेमाल संभोग के दौरान वीर्य प्रवाह के लिए करते हैं और आगे की टांगों से मादा के शरीर को ऊपर उठाते हैं। अधिकारिक तौर पर इसे अभी कोई नाम नहीं दिया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें