शरीर को देखने से दर्द होता है कम

लंदन। अगली बार यदि आपको चोट लग जाए या कुछ चुभ जाए तो आप इधर उधर न देंखे और चोट वाले हिस्से को गौर से देखते रहें इससे आपका दर्द कम हो जाएगा।

यूनवर्सिटी कॉलेज लंदन एवं इटली के मिलान बिकोका विश्वविद्यालय के एक शोधकर्ताओं के एक दल ने अपने नये अध्ययन पर यह दावा किया है। इस अध्ययन के अनुसार दर्द की प्रक्रिया को देखते रहने से दर्द का एहसास कम हो जाता है।

प्रमुख अध्ययनकर्ता फ्लेविया मानसिनी ने कहा, ‘मस्तिष्क अपने शरीर की जो छवि बनाता है उससे दर्द को अनुभव करने का स्तर कम हो जाता है। बहरहाल जिस तरह शरीर को प्रदर्शित किया जाता है, वह दर्द के एहसास के स्तर को प्रभावित करता है।’ यह अध्ययन साइकोलॉजीकल साइंस पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

सह अध्ययन कर्ता पैट्रिक हैगार्ड ने कहा, ‘जब बच्चों को सूई दी जा रही होती है या जाँच के लिए उसके रक्त नमूने लिए जा रहे होते हैं तो आप अक्सर उन्हें उसे नहीं देखने की सलाह देते है। लेकिन हमने पाया कि शरीर पर देखना पीड़ाहारी होता है।’

वेबदुनिया पर पढ़ें