आप यह जानकर हैरान रह जाएगे कि इंटरनेट पर आप जिस पासवर्ड बेहद सुरक्षित मानते हैं उसे तोड़ना बेहद आसान है। इंटरनेट के लिए जो पासवर्ड रखा जाता है उसमें से एक फीसदी तो केवल 10 बार के अनुमानित पासवर्ड से ही तोड़ा जा सकता है।
कैंबिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ता जोसेफ बोनेआ ने अपने अनुसंधान से यह पता लगाया। उनके अध्ययन को मई में ‘इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियर्स’ के तत्वावधान में आयोजित एक सुरक्षा सम्मेलन में प्रस्तुत किया जाएगा।
बोनेआ के शोध को विश्वविद्यालय की विज्ञप्ति ‘द इकोनोमिस्ट’ में भी जगह मिली है। उन्हें याहू के जरिए सात करोड़ अज्ञात पासवर्ड तक पहुंच दी गई। इसमें उन्होंने आंकड़ों, सूचनाओं आदि जानकारी का इस्तेमाल किया।
शोध में युवाओं की तुलना में पुराने इंटरनेट यूजरों का पासवर्ड अधिक सुरक्षित पाया गया। जर्मन और कोरियाई लोगों के पासवर्ड अधिक सुरक्षित थे तो इंडोनियाई यूजरों का पासवर्ड बहुत असुरक्षित था। जिन लोगों का अकाउंट हैक हुआ था उन लोगों ने भी सुरक्षित पासवर्ड के लिए जहमत नहीं उठाई। (भाषा)