सावधान! पृथ्वी से टकरा सकता है टेलीस्कोप

बुधवार, 12 अक्टूबर 2011 (08:50 IST)
ND
वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि धरती पर एक और उपग्रह गिर सकता है। पृथ्वी की कक्षा में स्थापित जर्मन टेलीस्कोप, जिसका वजन करीब तीन टन है, अनियंत्रित हो गया है। यह इस माह के अंत तक पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश कर सकता है।

टेलीस्कोप तेज गति से धरती की और बढ़ रहा है। रोसाट एक जर्मन एक्स-रे टेलीस्कोप है, जिसे ब्रिटेन और अमेरिका की साझा तकनीक से बनाया गया था। यह पृथ्वी की कक्षा में 1990 से है और तारों के संबंध में अमूल्य डेटा मुहैया कराता रहा है, लेकिन 1999 में इसका धरती से संपर्क टूट गया था।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार यह टेलीस्कोप अब इस माह के अंत तक धरती के वातावरण में प्रवेश कर सकता है। जर्मन एयरोस्पेस सेंटर ने चेतावनी दी है कि टेलीस्कोप के 30 टुकड़े धरातल तक पहुँच सकते हैं, जिनका वजन 1.6 टन हो सकता है।

रोसाट के टुकड़े जब पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करेंगे तो इसका गर्मी प्रतिरोधक मिरर नष्ट नहीं होगा और इसके तेज धार वाले टुकड़े धरती पर गिर सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें