सेलफोन से युवाओं को नपुंसकता का खतरा

शुक्रवार, 17 जून 2011 (09:39 IST)
ND
जो युवा अपनी सेक्स पावर बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, वे जरा इस पर ध्यान दें। एक नए अनुसंधान के मुताबिक जो लोग अधिक सेलफोन का इस्तेमाल करते हैं, उनकी प्रजनन क्षमता कमजोर होती है।

अमेरिकन सोसायटी फॉर रिप्रोडक्टिव मेडिसिन की बैठक में शोधकर्ताओं ने ये जानकारी दी। इस संबंध में 48 नपुंसक आदमी और 10 ऐसे व्यक्ति, जिनके यहाँ पिछले साल ही संतान हुई है से,सेहत संबंधी प्रश्नावली भराई गई।

अमेरिकन सोसायटी फॉर रिप्रोडक्टिव मेडिसिन की बैठक में शोधकर्ताओं ने ये जानकारी दी। इस संबंध में 48 नपुंसक आदमी और 10 ऐसे व्यक्ति, जिनके यहाँ पिछले साल ही संतान हुई है से,सेहत संबंधी प्रश्नावली भराई गई।

ND
सेलफोन खतरनाक
361 लोगों पर सेलफोन इस्तेमाल का अध्ययन किया गया। यह पाया गया कि जो लोग सेलफोन पर अधिक से अधिक बात करते हैं, उनमें प्रजनन दोष आ जाता है। जो व्यक्ति एक दिन में चार घंटे से अधिक सेलफोन का इस्तेमाल करते हैं, उनकी प्रजनन क्षमता कमजोर हो जाती है। इनमें और सेलफोन का इस्तेमाल न करने वालों के बीच 30 से 50 फीसद क्षमता भेद होता है।

कारण क्या है
सेलफोन से बनने वाला इलेक्ट्रोमैग्नेटिक क्षेत्र व्यक्ति की पौरुषता को कम करता है। ओहियो के ग्लिकमेन यूरोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के क्लीवलैंड क्लिनिक के एंड्रोलॉजी विभाग के निदेशक और इस अध्ययन के लेखक डॉ. अशोक अग्रवाल का कहना है कि इसमें लैपटॉप और कंप्यूटर शामिल नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें