टोक्यो। अभी तक यही माना जाता था कि जीवन के लिए ऑक्सीजन बेहद जरूरी है, लेकिन जापान के एक वैज्ञानिक ने एक अवधारणा में इस बात को सामने रखा है कि सौर मंडल से बाहर के ग्रहों में जहां अजैव ऑक्सीजन की भरमार है, वहां इसके बिना भी जीवन संभव है।
जापान के एस्ट्रोबायोलॉजी सेंटर ऑफ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरल साइंसेज (एनआईएनएस) में सहायक प्रोफेसर नोरियो नारिता के मुताबिक, सौर मंडल से बाहर स्थित ग्रहों पर अजैव ऑक्सीजन भारी मात्रा में मौजूद है, जो टाइटेनियम ऑक्साइड में प्रकाश उत्प्रेरक प्रतिक्रिया से उत्पन्न हुआ है।
उन्होंने कहा, खगोलीय प्रेक्षण के माध्यम से सौर मंडल से बाहर स्थित ग्रहों पर जीवन की खोज के लिए हमें विभिन्न वैज्ञानिक क्षेत्रों के ज्ञान को मिश्रित करने और जीवन के निर्णायक संकेतों को स्थापित करने के लिए खगोल जीव विज्ञान को बढ़ावा देने की जरूरत है। नारिता ने कहा, ऑक्सीजन एक संभावित जैव संकेत है, हालांकि वर्तमान परिणाम के मुताबिक ऑक्सीजन के अलावा नए जैव संकेतों को ढूंढने की जरूरत है। पृथ्वी के वायुमंडल में ऑक्सीजन होता है, क्योंकि पेड़-पौधे प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से निरंतर इसका निर्माण करते रहते हैं।
उन्होंने कहा,यह संभव है कि सौर तंत्र से अलग किसी ग्रह पर एक वायुमंडल हो सकता है, जिसमें पृथ्वी पर पाए जाने वाले ऑक्सीजन की तरह ही ऑक्सीजन हो सकता है। यह शोध पत्रिका साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित हुआ है। (एजेंसी)