कन्या और मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह कन्या में उच्च, मीन में नीच का होता है। लाल किताब में छठे भाव में शनि बली और बारहवें भाव में मंदा होगा। चंद्र और मंगल के साथ एवं इनकी राशियों में बुरा फल देता है। लेकिन यहां सातवें घर में होने या मंदा होने पर क्या सावधानी रखें जानिए।
कैसा होगा जातक : यहां बुध के होने का अर्थ व्यक्ति लेखन में रुचि रखने वाला हो या न हो फिर भी कलम की शक्ति रखेगा। कुल खानदान को तारने वाला और सौभाग्यशाली होगा।