3. छाया दान करें: शनि के मंदे कार्य न करें, जैसे परस्त्रीगमन, शराब पीना, ब्याज का धंधा करना और किसी मनुष्य या प्राणी को सताना। घर की महिलाओं का सम्मान न करना, गंदे बने रहना, क्रोध करते रहना, किसी के प्रति मन में छल कपट रखना आदि। इस शर्त के साथ ही कम से कम 21 शनिवार को छाया दान करें। 21 शनिवार नहीं कर सकते हैं तो कम से कम 11 शनिवार को छाया दान करें। छायादान अर्थात एक कटोरी में सरसो का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा अच्छे से देंखे और फिर उस कटोरी को शाम के वक्त शनि भगवान के चरणों में रख दें।
ALSO READ: वर्ष 2025 में लाल किताब के अनुसार शनि, राहु और केतु से बचने के लिए करें 5 अचूक उपाय