अब तीन महीने से पहले मिलेगा बचत खाते पर ब्याज

FILE
मुंबई। बैंक ग्राहकों को अपने बचत खातों तथा सावधि जमाओं पर ब्याज अब तीन महीने से पहले मिलेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बारे में नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

अधिकतर बैंक फिलहाल बचत खातों पर ब्याज हर छ: महीने खाते में डालते हैं। केंद्रीय बैंक ने अधिसूचना में कहा है कि 'बैंकों के पास अब बचत व सावधि जमाओं पर ब्याज का भुगतान तिमाही से पहले करने का विकल्प होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें